मंगलम शिवपुरी मंगलम शिवपुरी

मंगलम् वृद्धाश्रम ( वानप्रस्थ आश्रम ) -

मंगलम् वृद्धाश्रम ( वानप्रस्थ आश्रम ) – कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निर्माण केन्द्र के संस्था का यह दूसरा प्रकरण है । वृद्वाश्रम वर्ष 1987 से संस्था द्वारा संचालित इस आश्रम में वर्ष 1987 से 1909 प्रदान किया चुका हैं। उपरांत प्रारम्भ किया गया। संचालित किया जा रहा है, वृद्ध / निराश्रितों को आश्रय आश्रम में निवासरत वृद्धों की दैनिक आवष्यकताओं की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा निम्न व्यवस्थाएँ की गई है-

  • प्रत्येक वृद्ध / निराश्रित को पलंग, गद्दा, रजाई, कम्बल, चादर, तकिया मच्छरदानी ।

  • सुबह चाय एवं नाष्ता, दोपहर भोजन सांय चाय एवं रात्रि भोजन । निःषुल्क पहनने के वस्त्र, दैनिक उपयोग सामग्री (तेल, साबुन नाई एवं कपडे धुलाई )

  • प्रातः काल योग एवं ध्यान की कक्षा |

  • अध्ययन एवं ज्ञानर्वधन हेतु न्यूज पेपर, साहित्य, मैग्जीन इत्यादि ।

  • मनोरंजन के लिए टीवी सीडी प्लेयर, कॅरम, चैस, लूडो अन्य मनोरंजन सामग्री ।

  • संध्या में संगीत भजन कीर्तन आदि का आयोजन

  • निवासरत वृद्धजन के परिवार से संगोष्ठि । निःषुल्क चिकित्सा सुविधा ।

  • पिकनिक एवं तीर्थ दर्षन

डे केयर सेन्टर (वृद्धजनों हेतु).

मध्यप्रदेष शासन सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के निर्देषानुसार मंगलम् षिवपुरी द्वारा अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आर. के. जैन के मार्गदर्षन में मंगलम् भवन, अस्पताल चौराह, षिवपुरी मध्यप्रदेष में “डे केयर सेन्टर की स्थापना की गई । “डे केयर सेन्टर ” का विधिवत् शुभारम्भ 26 जनवरी 2014 को संस्था द्वारा आयोजित समारोह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर जिला षिवपुरी एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्रसिंह सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मधुकर आग्नेय, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री डी. के. जैन एसडीएम श्री दिनेष जैन उपस्थित रहे । इस केन्द्र में प्रतिदिन आश्रम में निवासरत वृद्धजन एवं अन्य वृद्ध आकर विभिन्न मनोरंजन एवं खेल सामग्री का उपयोग कर अपना समय व्यतीत करते है साथ ही संध्या के समय एवं बार विषेश को भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।

जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र -

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संस्था जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र संचालन की स्वीकृति दी गई है वर्श 2006 में स्वीकृत यह केन्द्र वर्श 2008 से अपनी सेवाये प्रदान कर रहा है, केन्द्र फीजियोथैरिपी की विषेश व्यवस्था नवीन तकनीकि उपकरण के साथ प्रदान की जा रही है । केन्द्र का विधिवत उद्घाटन 13 मई 2013 को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष शासन श्री षिवराजसिंह जी चौहान एवं तत्कालीन सांसद श्रीमंत यषोधराराजे जी सिंधिया द्वारा किया गया । स्थापना वर्ष 2008 से 31.3.18 तक 19316 निःषक्तजनो का परीक्षण किया गया। केन्द्र में पंजीकृत 5553 निःषक्तजन को ट्रायसिकल, ब्डीलचेयर कैलीपर, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण कराये एवं उनकी रिपेयरिंग एवं उपयोग की ट्रेनिंग प्रदाय करना, 1882 आगनवाडी नर्सों को निःषक्तता के सम्बंध में ट्रेनिंग प्रदान की शेल्प डेल्प डिवाईस का निर्माण, श्रवण जांच कर श्रवणयंत्र का प्रदाय स्पीच थेरैपी ब्रेल प्रषिक्षण के साथ रोजगार एवं लोन में सहयोग दिनांक 31.03.17 तक 15757 निःषक्तजनों को निःषक्तता एवं रियायत प्रमाण पत्र निःषुल्क प्रदाय कर जिला चिकित्सालय द्वारा गठित बोर्ड से जारी करवाने में सहयोग, शासन की योजना, पेंषन छात्रवृति एवं निरामय अन्य योजना द्वारा लाभांवित कियें जाने में सहयोग एवं एकल खिडकी व्यवस्था द्वारा 1012 निःषक्तजनों को लाभांवित किया गया है जिला स्तर पर एवं जनपद स्तर पर आयोजित 184 षिवरों में केन्द्र के विषेषज्ञों में सहयोग प्रदान किया फीजियोथेरेपी द्वारा 632 नवीन एवं 6578 फोलोउप उपचार द्वारा लाभांवित किया।

योग एवं ध्यान प्रषिक्षण केन्द्र

संस्था द्वारा एक निःषुल्क योग एवं ध्यान प्रषिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसका षुभारम्भ तत्कालीन षिवपुरी विधायक श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा किया गया था। योग एवं ध्यान केन्द्र में योगाचार्य द्वारा विभिन्न रोगो के लिए विषेष आपन एवं क्रिया का प्रषिक्षण निःषक्तता को रोकने एवं लकवा ग्रस्त रोगियों को योग प्रषिक्षण के साथ साथ, छात्र-छात्राओं को योग एवं ध्यान का प्रषिक्षण केन्द्र द्वारा दिया जाता हैं। केन्द्र के प्रषिक्षणार्थियों ने भारत भर में आयोजित प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त किया है। संस्था के प्रयासों से गतिविधि निरन्तर संचालित है संस्था द्वारा संचालित योग एवं ध्यान केन्द्र द्वारा स्थापना से अबतक 7512 लोगो को लाभांवित किया जा चुका हैं।केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली (आयुष मंत्रालय भारत सरकार) के सहयोग से प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक माह का योगा षिविर का आयोजन दिनांक 21 मई से 20 जून 2015 तक एवं मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2015 को आयोजित किया

मंगलम् दिव्यांग विषेष विद्यालय

 मंगलम् षिवपुरी द्वारा 01 अप्रेल 2015 से एक दृष्टि वाधित एवं श्रवण वाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के षिक्षण प्रषिक्षण हेतु विषेष विद्यालय का संचालन किया किया जा रहा है जिसमें वर्ष 2017-18 में 19 छात्र अध्ययन रत रहे। संस्था द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी वार्डो में कुल 135 छात्र – छात्राओं को सर्वे किया गया है। संस्था द्वारा वर्तमान सत्र में 40 दिव्यांग छात्र – छात्राओं को निःषल्क षिक्षण का लक्ष्य रखा है । षिवपुरी जिलें में दिव्यांग छात्र – छात्राओं के षिक्षण हेतु कोई विषेष विद्यालय न होने एवं विषेष षिक्षक न होने के कारण इन छात्र – छात्राओं को या तो सामान्य विद्यालय में प्रवेष दिला कर षिक्षण का कार्य कराया जाता था परन्तु सामान्य स्कूल मे विषेष षिक्षक न होने से उसका लाभ बच्चो को नहीं मिलता था। संस्था द्वारा संचालित विष विद्यालय में अध्यापन कार्य अनुभवी विषेष षिक्षको द्वारा किया जा रहा है। मंगलम् द्वारा संचालित विषेष विद्यालय में निम्न सुविधाएँ छात्रों को उपलब्ध हैं-

इन सुविधाओं के अतिरिक्त अध्ययनरत छात्रों को शीत ऋतु में आवष्यकतानुसार गणवेष भी उपलब्ध कराई गई है । संस्था का प्रयास है कि दिव्यांग छात्रों के लिए विषेष आवासीय विद्यालय उपलब्ध कराया जा सके । निकट भविष्य में यह कार्य पूर्ण करने हेतु संस्था विषेष रूप से प्रयासरत है । इसी क्रम में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी प्लस द्वारा + संस्था को है के अन्तर्गत षाला भवन तैयार कराकर प्रदान किया जा रहा है ।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र

संस्था द्वारा भारतीय विद्याभवन, मुम्बई के सहयोग से कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ वर्तमान सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा किया गया । कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में 12वीं उत्तीर्ण बालक / बालिकाओं को आफिस असिस्टेन्टएवं टेली कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कम्प्यूटर के बुनियादी प्रषिक्षण के साथ साथ समय की आवष्यकतानुसार अन्य प्रषिक्षण भी अध्ययनरत छात्र इस संस्थान से प्राप्त करते हैं। एक छात्र एक कम्प्यूटर के सिद्धांत के साथ प्रत्येक छात्र वातानुकूलित कक्षा में प्रषिक्षण प्राप्त करता है । वर्श 2006 से संचालित इस प्रकल्प में वर्श 2018 तक 10012 छात्र – छात्राएँ प्रषिक्षण प्राप्त कर अपना आजीवकोपार्जन कर रहे है ।

नवांकुर संस्था

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संस्था को जिला शिवपुरी की नवांकुर संस्था के रूप में चयनित किया गया हैं एवं शहर की दो मलीन बस्ती 1. कठमई 2. मडल सराय गोद ली हैं जिसमें संस्था द्वारा समितियों का गठन किया हैं जो बस्ती की समस्या जानकारी देना । संस्था द्वारा बस्तीयों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ शिविर, नशामुक्ती अभियान, शासन की योजनाओं के पात्र लाभांवित के चयन, इत्यिादि के कार्य किये जाकर रडवासियों को लाभांवित किया जा रहा हैं। मंगलम् के कार्यों के लिए जनअभियान परिषद द्वारा “मुख्यमंत्री जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन पुरुस्कार प्रदान किया।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई

 मंगलम् षिवपुरी मध्यप्रदेष शासन की महत्वपूर्ण योजना “दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन किया जा रहा है गरीब कल्याण वर्ष 2017 के क्रम में मध्य प्रदेष शासन की महत्वाकांक्षी “दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना का उद्घाटन दिनांक 07.04.2017 को माननीया श्रीमंत यषोधराजे जी सिंधिया केबिनेट मंत्री ( खेल युवक कल्याण धर्मस्व विभाग) द्वारा किया गया । मंगलम् षिवपुरी द्वारा संचालित रसोई में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जरूरतमंद लोगों को 5/- रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगलम् षिवपुरी द्वारा 07.04.17 से अक्टूबर 2018 तक 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को भरपेट भोजन कराया गया। संस्था द्वारा स्वयं के संषाधनो से समस्त व्यय राषि (कर्मचारी ईंधन, सब्जी किराना) रसोई को उपलब्ध करा कर रसोई का सफल संचालन किया जा रहा हैं । इनके अलावा 9 वैतनिक कर्मचारी रसोई में संलग्न किये गये हैं। मंगलम् के पदाधिकारियों के अलावा समाज | के सेवाभावी लोग प्रतिदिन रसोई में आकर सेवा कार्य कर रहे हैं। प्रायः प्रतिदिन समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी खुषिया बांटने के लिए यहां आये हैं। लोग अपना जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ, परिजनों की पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर आकर यहां गरीबों / जरूरतमंदों को यथा क्षमता भोजन करा रहे हैं। मंगलम् षिवपुरी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर इस योजना के सफलतम क्रियान्वयन के लिए कृत संकल्प है।

मंगलम् ब्लड बैंक

“रक्त दान जीवन दान गर्भवती माताओ एवं अन्य गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों हीमोफीलिया / थैलीसीमिया जैसे रोग से ग्रसित बच्चो को समय रहते आवष्यक ब्लड उपलब्ध होने से उनका जीवन बचाया जा सकता है। संस्था द्वारा इस प्रयोजन के लिए संकल्पित डोकर जिलें में कार्य इसके लिए व्यक्तियों को जागरूक किया युवाओं के ग्रुप तैयार किया गया। वर्तमान टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया जिसमे जेिंचच एवं बिमइववा पर ग्रुप पेज बनाकर लोगो को जोड़ा गया। जेचच पर दो ग्रुप में कुल 432 दानदाता है जो ग्रुप पर ब्लड की मांग पर तत्काल जरूरतमंदो की सहायता प्रदान की जा रही है। इन तकनीक के माध्यम से जरूरतमंदों को तत्काल ब्लड उपलब्ध करा कर जीवन बचाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मंगलम् ब्लड के माध्यम से षिवपुरी जिले के साथ दिल्ली, भोपाल, इंदौर, झांसी, कोटा में भी समय रहते जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया संस्था द्वारा 31 मार्च 2017 तक 407 यूनिट से अधिक ब्लड जरूरतमंदो एवं जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराया गया। संस्था द्वारा दानदाताओं के मनोवल के लिए दिनांक 12 जनवरी 2017 स्वामी विवेकानंद जयंती “ युवा दिवस के रूप में मनया एवं इस अवसर पर श्री प्रहलाद भारती विधायक, पोहरी श्री सुनील कुमार पाण्डे जी पुलिस अधिक्षक श्री मुन्नालाल कुषवाह नगरपालिका अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों द्वारा सभी दानदाताओं को पुरस्कृत प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

बैंक ऑफ हैप्पीनेस

संस्था द्वारा जरूरतमंदो की सहायता हेतु दिनांक 30.10.16 से मंगलम् बैंक ऑफ हॅप्पीनेस संस्था प्रांगण में प्रारम्भ किया एवं शहर में 20 से अधिक कलेक्सन सेन्टर स्थापित किया। “आपका अनुपयोगी सामान ला सकता है किसी के चेहरे पर मुस्कान थीम पर कार्य करते हुए शहरवासियों ने काफी उत्साह के साथ अपना अनुपयोगी कपडे, साड़ी, गर्म कपडे, किताबे एवं अन्य सामग्री काफी मात्रा में उपलब्ध कराई जिसे संस्था द्वारा पहनने योग किया गया। एकत्रित सामान को मंगलम् बँक ऑफ डैप्पीनेस रथ दिनांक 03.01.2017 को जिलें के ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना हुआ रथ को एडीएम नीथू माथुर जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो पिपरसमां टोगरा, मानपुर मछेरा एवं डाई किनारे वसे आदिवासी गावो में पहुंचकर संस्था पदाधिकारी द्वारा वस्त्र वितरण किया । मंगलम् बँक ऑफ हैप्पीनेस रथ द्वितीय चरण में पोडरी एवं बैराड किनारे बसे आदिवासी गावो वस्ती में पहुचकर वस्त्र वितरण किया। सर्व प्रथम जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रथ रवाना किया एवं स्वयं श्री राघवेन्द्र गौतम एवं संस्था के पदाधिकारी द्वारा गावं गावं जाकर जरूरतमंदों को वस्त बच्चों को टॉपी, बिस्कुट, स्नैक फल वितरण किये गये ।

प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होनहार विद्यार्थियों को भी संस्था द्वारा निःषुलक मागर्दषन प्रदान किया जा रहा है । संस्था के विषेशज्ञ सदस्य ये मार्गदर्षन सामान्य अध्ययन, इतिहास, राजनीति विज्ञान, तर्कषवित, गणित आदि विशयों पर उपलब्ध कराते हैं ।

प्राकृतिक चिकित्सा

प्राकृतिक एवं योगिक चिकित्सा के माध्यम से संस्थान के प्रतिदिन साइटिका सर्वाइकल रोग निदान की सेवायें समाजसेवी भरत अग्रवाल द्वारा निःषुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र


प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना के तहत मंगलम् कम्प्यूटर एवं प्री नर्सिग वेड असिटेंट का कौषल प्रषिक्षण उपलब्ध करा रहा है इसके लिए 30-30 विद्यार्थियों के बैच बनाये गये हैं

Join the Manglam Shivpuri Family

Join us to empower communities, transform lives, and create a brighter future together.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Scroll to Top