मंगलम शिवपुरी मंगलम शिवपुरी

हमारे बारे में

“मंगलम् शिवपुरी” का अस्तित्व ऋग्वेद के इस प्रसिद्ध मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” से प्रेरित है, जिसका अर्थ है – साथ चलें, सब मिलकर बोलें, उसी सनातन का अनुसरण करें जिस पर हमारे पूर्वज चले हैं। यह मंत्र हमारे कामकाज और समाज सेवा के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से व्यक्त करता है। हमारी संस्था ने इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए समाज कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। पिछले चार दशकों में, हमने यह देखा है कि कोई भी समाज तब तक प्रगति और समृद्धि की दिशा में सार्थक कदम नहीं बढ़ा सकता जब तक वह अपने वंचित भाई-बहनों को साथ लेकर न चले। भारतीय संस्कृति का मूल आधार ‘सह अस्तित्व’ और सहयोग है, जो समाज के हर हिस्से को प्रगति की राह पर लाने की कोशिश करता है। “मंगलम् शिवपुरी” का उद्देश्य वंचितों के मूल अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें समाज में समान रूप से अवसर प्रदान करना है। हमारा प्रयास समाज की बिखरी हुई सज्जन शक्ति का समेकन करना और आसपास के वास्तविक जरूरतमंदों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इस उद्देश्य के लिए हमारे संस्थान के सदस्य पिछले 39 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, और हम समाज की बेहतरी के लिए लगातार कार्यरत हैं।

सदस्य पिछले 39 वर्शो से अंचल के विभिन्न क्षेत्रो में काम कर रहे हैं । षासन और समाज के मध्य जब तक वंचितों के लिए आरामदायक सेतु की अनुभूति नहीं होगी तब तक एक लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा आकार नहीं ले सकती है । ‘मंगलम षिवपुरी इस सेतु की उपलब्धता के लिए समाज आधारित प्रयास ही है । संसदीय लोकतंत्र की मौजूदा वैष्विक व्यवस्था में जब ‘सामाजिक न्याय की अवधारणा और लक्ष्य केन्द्रित चर्चा आकार ले रही थी तब आज की तरह न सुव्यवस्थित तंत्र था. न संभावनाओं का विस्तार तब मंगलम इस नये षाब्दिक समाज कार्य को अंगीकार कर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहा था | 1981 ‘सामाजिक न्याय’ का वर्तमान लक्ष्य प्रचलन में नहीं था । भारत की संसद ने स्वं राजीव गांधी जी के नेतृत्व में 1987 में समाज कल्याण के लिए अधिनियम स्थापित कर बारीरिक, मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुख्यधारा में लाने का कानून बनाया उससे पहले ही मंगलम् 1981 में षिवपुरी की धरती पर तत्कालीन सांसद स्व. माधवराव जी सिंधिया के अगुआई में तब के कलेक्टर श्री डी. एस. माथुर के माध्यम से उन दिव्यांगजनों के लिए समेकित हो चुका था जिनकी ओर विकास यात्रा में बासन, समाज का स्थायी चिंतन नजर नहीं आता था । षिवपुरी के तत्कालीन सांसाद स्व. श्री माधवराज सिंधिया ने तबके कलेक्टर श्री डी. एस. माथुर के सुझाव पर दिव्यांग कल्याण एवं पुनर्वास हेतु मंगलम् संस्था की नींव रखी । यह संस्था तब से ऋग्वेद के उसी मूलमंत्र को आधार बनाकर चल रही थी जो सबको साथ लेकर चलने का आहवान करता है । षिवपुरी बहर के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक साधारण बैठक में इस पुनीत उद्देष्य को लेकर हुये सामूहिक संकल्प से मंगलम् का आकार सुनिष्चित हुआ । इसके पीछे मूल भावना संस्थानीकरण को सार्वजनिक भागीदारी से जोड़ना था । तब से लेकर आज तक इसी सामूहिक चेतना का ‘समुच्चय बनकर संस्था वंचितों के हित में जनभागीदारी के माध्यम से सेवारत है । स्थापना के समय संस्था के संस्थापक | समय संस्था के संस्थापक कलेक्टर श्री डी. एस. माथुर के गृहनगर लखलऊ में स्थित ‘मंगलम् इंडिया’ की एक षाखा के रूप में संचालित रही क्योंकि दिव्यांग जनों के लिए तत्समय काम करने वाली संस्थाओं में यह अग्रणी संस्था थी । एक कलेक्टर के रूप में अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता ने ही श्री डी. एस. माथुर को अपनी पदस्थापना के दौरान इस नवाचार के लिए षिवपुरी को च करने की प्रेरणा दी । श्री माथुर की पहल को बुनियादी संबल क्षेत्रीय सांसद स्व. श्री माधवराव सिंधिया जी ने प्रदान किया जिनके प्रभावी आभा मंडल ने समाज के विभिनन वर्गो को मंगलम् के साथ सक्रियता से जोड़ने का काम किया । बाद में संस्था ने दिव्यांग कल्याण एवं पुनर्वास के अपनी बुनियादी कार्य क्षेत्र का विस्तार किया और स्वतन्त्र संस्था के रूप में पंजीकृत होकर षिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोशण, कौषल विकास, प्रषिक्षण, पर्यावरण जैसे विशयों पर षासन एवं जनभागीदारी आधारित विभिन्न प्रकल्प खड़े किये । आज ‘मंगलम षिवपुरी अपने इन्ही सेवा कार्यों के बलबूते पर मध्य प्रदेष के सर्वाधिक प्रतिश्ठित अलाभकारी स्वैच्छिक संगठन के रूप में स्थापित है ।

हमारा दृष्टिकोण

एक समावेशी और समानता-आधारित समाज का निर्माण करना, जहां प्रत्येक व्यक्ति को उनकी क्षमताओं या परिस्थितियों से परे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के अवसर प्राप्त हों। “मंगलम् शिवपुरी” एक ऐसे भविष्य की परिकल्पना करता है जहां सामाजिक न्याय और सामूहिक प्रगति के सिद्धांत हमारे समुदायों को स्थायी विकास और समरसता की ओर ले जाएं।

हमारा मिशन

हमारा उद्देश्य समाज के हाशिए पर मौजूद वर्गों को सशक्त बनाना है, जिसमें शासन और सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जाता है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास और पर्यावरणीय स्थिरता पर केंद्रित योजनाओं के माध्यम से संपूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऋग्वेद के मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” से प्रेरित होकर, मंगलम् शिवपुरी का लक्ष्य साथ चलकर जरूरतमंदों को ऊपर उठाना है, ताकि विकास और आत्मनिर्भरता की यात्रा में कोई भी पीछे न छूटे।

संस्था द्वारा संचालित प्रमुख कार्यक्रमों का विवरण

यहां संस्था द्वारा संचालित विभिन्न समाजसेवी और कल्याणकारी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया है, जो सामाजिक सुधार, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के क्षेत्र में योगदान प्रदान करते हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से वृद्धजनों, विकलांगों, और वंचित समुदायों की सहायता करना है।

Responsive Table
क्रमांक नाम संचालित कार्यक्रम प्रारम्भका मान्यता / अनुदान प्रदान करने वाला वर्ष विभाग / संस्था
1 कृत्रिम अंग निर्माण केन्द्र सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश मोपाल 1981 सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश मोपाल
2 वृद्धाश्रम सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश मोपाल 1985 सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश मोपाल
3 कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भारतीय विद्याभवन, मुम्बई 2006 भारतीय विद्याभवन, मुम्बई
4 जिला अस्पताल में मरीजों एवं प्रसूताओं को पौष्टिक भोजन वितरण रोगी कल्याण समिति शिवपुरी 2006 रोगी कल्याण समिति, शिवपुरी
5 जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली 2008 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली
6 पोषण पुनर्वास केन्द्र शिवपुरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी 2008 से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी
7 पोषण पुनर्वास केन्द्र कोलारस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी 2015 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी
8 नवांकुर कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद शिवपुरी 2013 से 2015 मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, शिवपुरी
9 उषा किरण आश्रय गृह महिला एवं बाल विकास विभाग, म. प्र. मोपाल 2014 से महिला एवं बाल विकास विभाग, म. प्र. मोपाल
10 वरिष्ठ जन डे केयर सेन्टर सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश 2017 सामाजिक न्याय विभाग, मध्य प्रदेश
11 ध्यान एवं योग केन्द्र मंगलम् शिवपुरी 2004 मंगलम्, शिवपुरी
12 दीन दयाल अंत्योदय रसोई नगर पालिका शिवपुरी 2017 नगर पालिका, शिवपुरी
13 दिव्यांग विद्यालय मंगलम् शिवपुरी 2016 मंगलम्, शिवपुरी
14 मंगलम् कियोस्क ऑन लाईन सेवायें मंगलम् शिवपुरी 2016 मंगलम्, शिवपुरी
15 प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मंगलम् शिवपुरी 2014 मंगलम्, शिवपुरी
16 कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र वड 2018 वड

Our Event Gallery Gallery

WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.18 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.18 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.19 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.19 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.20 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.20 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM (2)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.22 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.22 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM (2)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.24 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.24 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.25 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.25 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.26 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.26 AM
Load More

End of Content.

Join the Manglam Shivpuri Family

Join us to empower communities, transform lives, and create a brighter future together.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Scroll to Top