मंगलम शिवपुरी मंगलम शिवपुरी

Education for All
0 +

Rural Development
0 +

Health & Nutrition
0 +

Women Empowerment
0 +

Skill Development
0 +

हमारे बारे में

“मंगलम् शिवपुरी” का अस्तित्व ऋग्वेद के इस प्रसिद्ध मंत्र “संगच्छध्वम् संवदध्वम्” से प्रेरित है, जिसका अर्थ है – साथ चलें, सब मिलकर बोलें, उसी सनातन का अनुसरण करें जिस पर हमारे पूर्वज चले हैं। यह मंत्र हमारे कामकाज और समाज सेवा के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से व्यक्त करता है। हमारी संस्था ने इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए समाज कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। पिछले चार दशकों में, हमने यह देखा है कि कोई भी समाज तब तक प्रगति और समृद्धि की दिशा में सार्थक कदम नहीं बढ़ा सकता जब तक वह अपने वंचित भाई-बहनों को साथ लेकर न चले। भारतीय संस्कृति का मूल आधार ‘सह अस्तित्व’ और सहयोग है, जो समाज के हर हिस्से को प्रगति की राह पर लाने की कोशिश करता है। “मंगलम् शिवपुरी” का उद्देश्य वंचितों के मूल अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें समाज में समान रूप से अवसर प्रदान करना है। हमारा प्रयास समाज की बिखरी हुई सज्जन शक्ति का समेकन करना और आसपास के वास्तविक जरूरतमंदों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इस उद्देश्य के लिए हमारे संस्थान के सदस्य पिछले 39 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, और हम समाज की बेहतरी के लिए लगातार कार्यरत हैं।

संस्था के प्रमुख प्रकल्प

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निर्माण केन्द्र-

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपरकण निर्माण केन्द्र संस्था का मूल प्रकल्प है । संस्था के मुख्य उद्देष्य की पूर्ति में यह स्थापना वर्श से संचालित है । इस केन्द्र पर दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे ट्रायसिकल व्हील चेयर वैषीखी कैलीपर्स लिम्ब सर्जीकल षू आदि उनकी आवष्यकता अनुसार उपलब्ध कराये जाते हैं। स्थापना वर्ष 1981 से लगातार दिव्यांगजन को निःषुल्क प्रदाय किये गये कृत्रिम अंग / उपकरण का विवरण –

वर्षट्रायसिकलकैलीपरलिम्बवैशाखी (जोड़ी)सर्जिकल शूव्हील चेयरवॉकिंग स्टिकश्रवण यंत्रअन्यकुल हितग्राही
1981–189,25213,3752,56411302935614,998143027681624152601
2017–1822883299111210117301

हमारा कार्यक्रम कार्यक्रम

मंगलम् वृद्धाश्रम ( वानप्रस्थ आश्रम ) -

1987 से संचालित इस आश्रम में वृद्ध और निराश्रित लोगों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिलता है। आश्रम में निःशुल्क आवास, भोजन, और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ भजन, कीर्तन, और योग जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।

जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र

यह केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है। यहां जरूरतमंदों को प्रशिक्षण और परामर्श सेवाएं भी दी जाती हैं।

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत, मंगलम् द्वारा कंप्यूटर और नर्सिंग असिस्टेंट के कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण 30-30 छात्रों के बैच में आयोजित किया जाता है, जिससे गुणवत्तापूर्ण और केंद्रित शिक्षण सुनिश्चित हो सके।

योग एवं ध्यान प्रशिक्षण केंद्र

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से योग और ध्यान के नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं। यह केंद्र समाज में सकारात्मकता और संतुलन बनाए रखने का माध्यम है।

मंगलम् दिव्यांग विशेष विद्यालय

दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों को विशेष शिक्षा प्रदान करने वाला यह विद्यालय ब्रेल और संकेत भाषा के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है। यहां निःशुल्क आवास, भोजन, और गणवेश की सुविधा भी दी जाती है।

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र

डिजिटल युग में युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने हेतु यह केंद्र आधुनिक तकनीकी कौशल, जैसे कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण प्रदान करता है।

नवांकुर संस्था

यह संस्था युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। यहां सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सशक्तिकरण पर जोर दिया जाता है।

दीनदयाल अंत्योदय रसोई

जरूरतमंदों को पौष्टिक और किफायती भोजन प्रदान करने के लिए यह योजना समाज के वंचित वर्ग को समर्पित है। यह सेवा सामाजिक समानता और मानवीय कल्याण की दिशा में एक अहम कदम है।

मंगलम् ब्लड बैंक

जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह ब्लड बैंक संचालित किया जाता है। यह जीवन रक्षा के लिए समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है।

बैंक ऑफ हैप्पीनेस

जरूरतमंद क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह अनूठी पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य समाज में खुशहाली और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है।

प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण

युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए यहां विशेषज्ञ मार्गदर्शन और उच्च गुणवत्ता की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

सभी के लिए शिक्षा

सभी के लिए शिक्षा" (Education for All) का उद्देश्य सभी बच्चों, युवाओं और विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच प्रदान करना है, ताकि उनका समग्र विकास हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

हमारे प्रेरणा पुरुष एवं संस्थापक

कैलाशवासी महाराजा श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया

कैलाशवासी महाराजा श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया

शिवपुरी के पूर्व रियासतकालीन महाराजा और क्षेत्रीय सांसद, स्व. श्री माधवराव सिंधिया के विशाल व्यक्तित्व और मार्गदर्शन में "मंगलम् शिवपुरी" का विचार मूर्त रूप ले सका। उनके संरक्षण और स्नेह ने संस्था को प्रारंभिक दिशा और प्रोत्साहन प्रदान किया। अपने जीवन पर्यंत, स्व. श्री सिंधिया ने मंगलम् को अपनी आत्मीयता और अनुराग से सिंचित किया, जिससे यह संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बन सकी।
श्री डी. एस. माथुर

श्री डी. एस. माथुर

1981 से 1982 तक शिवपुरी के कलेक्टर रहे प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी, श्री डी. एस. माथुर, "मंगलम्" के मूल विचार के प्रेरक हैं। लखनऊ में अपने बड़े भाई श्री कृपानारायण माथुर को दिव्यांग कल्याण के लिए कार्य करते हुए देखकर प्रेरित श्री माथुर ने शिवपुरी में अपनी पदस्थापना के दौरान इस विचार को साकार करने का संकल्प लिया। उनकी पहल और समर्पण से "मंगलम् शिवपुरी" की नींव रखी गई, जो आज समाज सेवा का एक सशक्त मंच है।
स्व. श्री सांवलदास गुप्ता

स्व. श्री सांवलदास गुप्ता

स्व. श्री सांवलदास गुप्ता श्री सांवलदास गुप्ता "कक्का" संस्था के संस्थापक सदस्य होने के साथ सचिव के गुरुतर दायितव का निर्वहन करने वाले अग्रणी समाज सेवी रहे हैं । कक्का का स्नेड, सदैव मंगलम् की बड़ी पूंजी रहा है ।
स्व. डॉ. डी. सी. चौधरी

स्व. डॉ. डी. सी. चौधरी

संस्था के पहले सचिव, स्व. डॉ. डी. सी. चौधरी, ने अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा और कौशल से "मंगलम्" को साकार करने में उल्लेखनीय योगदान दिया। एक नेक दिल इंसान और समर्पित चिकित्सक, डॉ. चौधरी ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरणा दी। अपने जीवनकाल में उन्होंने "मंगलम्" और अन्य सामाजिक संस्थाओं को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री राजेन्द्र गंगवाल

श्री राजेन्द्र गंगवाल

एडवोकेट श्री राजेन्द्र गंगवाल ने संस्था के दूसरे सचिव के रूप में अपनी विधिक विशेषज्ञता और नेतृत्व क्षमता से "मंगलम्" के विस्तार और सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी गहन दृष्टि और परिश्रम ने संस्था को मजबूत आधार प्रदान किया।

Scan & Pay Pay |

मंगलम शिवपुरी

Donation Donation |

Thank you for your generous support!
Your contribution helps us restore and preserve sacred sites, providing a brighter future for our spiritual and cultural heritage.

Bank Account Details (For Bank Transfer)

CENTRAL RANK OF INDIA

Account Number 1431705107

IFSC CBIN0280780

BRANCH:SHIVPURI  

Our Event Gallery Gallery

WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.18 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.18 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.19 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.19 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.20 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.20 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM (2)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.21 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.22 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.22 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM (2)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.23 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.24 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.24 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.25 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.25 AM
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.26 AM (1)
WhatsApp Image 2025-01-10 at 10.45.26 AM
Load More

End of Content.

Testimonial

What People Think

Join the Manglam Shivpuri Family

Join us to empower communities, transform lives, and create a brighter future together.

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Scroll to Top